ऐप बेस्ड कैब सर्विस प्रोवाइडर uber पर गाड़ी बुक करना अब और आसान होने वाला है. इसके बाद uber पर कैब बुक करने के लिए कंपनी की ऐप्लिकेशन डाउनलोड करके नहीं रखनी पड़ेगी. अब सीधे Whatsapp के जरिए आप कैब बुक कर सकेंगे. uber ने इसे लेकर मेटा (Meta) प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप के साथ पार्टनरशिप की है.
कंपनी ने बताया कि शुरुआती चरण लखनऊ (Lucknow) से शुरू किया जाएगा. इसके बाद अन्य राज्यों में भी इसकी शुरुआत होगी. कंपनी की बिजनेस डेवलपमेंट डायरेक्टर नंदिनी माहेश्वरी (Nandini Maheshwari) ने कहा कि हम उबर राइड आसान बनाना चाहते हैं.
अब आप Whatsapp के जरिए भी ऑर्डर कर सकेंगे किराने का सामान, Jio Mart ने उठाया ये कदम
uber की ओर से जारी बयान के मुताबिक यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी पॉलिसी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. व्हाट्सऐप पर ड्राइवर का नाम, गाड़ी नंबर और पिकअप प्वाइंट समेत सभी आवश्यक जानकारी मिलेगी. फिलहाल ये अंग्रेजी भाषा में शुरू होगी, जिसे धीरे धीरे अन्य भाषाओं में भी रोलआउट किया जाएगा.