जल्द ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के ई-कॉमर्स पोर्टल जियो मार्ट पर ग्रॉसरी ऑर्डर करना और आसान हो जाएगा. कंपनी व्हाट्सऐप के जरिए ग्रॉसरी ऑर्डर की सुविधा देने की तैयारी में है. इसके लिए, जियो मार्ट ने अपने रेगुलर कस्टमर्स को व्हाट्सऐप पर इनवाइट्स के साथ 90 सेकंड का ट्यूटोरियल और कैटलॉग भी भेजना शुरू कर दिया है. ताकि यूजर्स को इसके इस्तेमाल में किसी तरह की कोई समस्या ना आए.
माना जा रहा है कि जियो मार्ट के इस कदम से amazon और फ्लिपकार्ट जैसे दिग्गज़ प्लेटफॉर्म्स को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि इससे जियो को सबसे ज्यादा फायदा होने की संभावना है. बता दें कि मेटा ने रिलायंस की जियो प्लेटफॉर्म्स यूनिट में करीब 6 अरब डॉलर का निवेश किया था.
मालूम हो कि व्हाट्सऐप के भारत में करीब 530 मिलियन यूजर्स हैं जबकि Jio के 425 मिलियन से ज्यादा कस्टमर्स हैं.