कोलकाता कोर्ट ने टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan)और निखिल जैन (Nikhil Jain) की शादी को अवैध करार दिया है. कोर्ट ने नुसरत के दावे को सही ठहराया है और कहा कि इस कपल की कानूनन शादी हुई ही नहीं थी. कोलकाता कोर्ट ने कहा है कि आस्था के आधार पर नुसरत जहां मुस्लिम हैं और निखिल जैन हिंदू हैं. स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत नुसरत और निखिल जैन की शादी नहीं हुई है. इसलिए ये शादी वैध नहीं मानी जाएगी.
ये भी देखें: Sapna Chaudhary के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि इसी साल जून में तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने दावा किया था कि निखिल जैन से उनकी शादी भारत में वैध नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके बीच महज एक लिव-इन रिलेशनशिप था और उनका अलगाव बहुत पहले हो गया था.
नुसरत ने 2019 में तुर्की में व्यवसायी निखिल जैन से शादी की थी. कोलकाता में एक रिसेप्शन भी आयोजित किया गया था. नुसरत ने कहा था कि हमारी शादी तुर्की के कानून के हिसाब से हुई थी, ऐसे में यह भारत में वैध नहीं है. इस तरह तलाक का सवाल ही नहीं उठता है.