बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) हाल ही में मां बनी हैं. उन्होंने कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. अब नुसरत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इस दौरान उनके साथ उनके कथित बॉयफ्रेंड और एक्टर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) मौजूद रहे. दोनों को कार में एक साथ बैठते देखा गया. सोशल मीडिया पर नुसरत और यश का यह वीडियो वायरल हो गया है.
वहां मौजूद मीडिया को देखकर नुसरत ने अपने दोनों हाथ जोड़े. यश दासगुप्ता बच्चे को गोद में लेकर कार में बैठते हुए नजर आए. बता दें नुसरत ने अपने बेटे का नाम ईशान रखा है, जिसे अंग्रेजी में Yishaan लिखा जाएगा.
बता दें कि साल 2019 में नुसरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ तुर्की में शादी की थी. लेकिन बाद में नुसरत जहां ने इससे इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Sumit Antil: फिल्मी सितारों ने किया गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल की उपलब्धि को सलाम