खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग से फैंस को दीवाना करने वालीं दिवगंत एक्ट्रेस नूतन (Nutan ) का जन्म (Birth) चार जून 1936 को हुआ था. मजह 14 साल की उम्र में अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली नूतन ने 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.कई फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए नूतन ने बड़े अवॉर्ड भी जीते.
नूतन के पिता कुमारसेन समर्थ एक फिल्ममेकर थे और मां शोभना समर्थ उस दौर की जानी-मानी अभिनेत्री थीं. हालांकि उनकी मां से उनके रिश्तों लेकर भी नूतन की काफी चर्चा रही. फिल्मी खानदान से ताल्लुक रखने वालीं अभिनेत्री नूतन यूं तो अपने शांत स्वभाव के लिए जानी जाती थीं लेकिन एक बार उन्होंने अपने कोस्टार संजीव कुमार को धप्पड़ जड़ दिया था.
कहते हैं नूतन संजीव के साथ फिल्म देवी कर रहीं थीं... इसी दौरान एक मैगजीन में नूतन और संजीव कुमार के बीच अफेयर की खबरें छपी थीं जिससे नाराज होकर नूतन ने सेट पर उन्हें तमाचा मार दिया था. नूतन ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो गई थीं और महज 54 साल की उम्र में साल 1991 में दुनिया को अलविदा कह दिया.