Nykaa IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO से कमाई करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है. ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की लोकप्रिय ऑनलाइन कंपनी नायका (Nykaa) गुरुवार को अपना IPO ला रही है. इसे 1 नवंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है.
ये Zomato और Sona Comstar के बाद इस साल का तीसरा सबसे बड़ा IPO है. इस IPO में 630 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे जबकि प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर 4,723 करोड़ रुपये के 4.311 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे.
Nykaa पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी FSN E-Commerce Ventures का टारगेट IPO के जरिए 5352 करोड़ रुपए जुटाने का है.
ये भी पढ़ें| Alibaba ने गंवाए 25.52 लाख करोड़ रुपये! Jack Ma को चीन की आलोचना करना पड़ा भारी