ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी नायका (Nykaa) ने स्टॉक मार्केट (Stock Exchange) में सनसनी फैला दी है. कंपनी के स्टॉक्स में आई जबरदस्त तेजी का ही असर है कि बुधवार को ये करीब 82 फीसदी पर लिस्ट हुआ. आसान शब्दों में कहें तो एनएसई (NSE) पर कंपनी का शेयर 2018 और बीएसई (BSE) में 2001 पर लिस्ट हुआ है जबकि कंपनी का इश्यू प्राइस 1125 रुपये था. ऐसे में ये करीब 900 रुपये से ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. लिस्टिंग के बाद से लगातार इस शेयर में तेजी बनी हुई है.
दरअसल, कंपनी शेयर बाजार से 5352 करोड़ रुपये जुटाने के मकसद से इसमें कूदी है. 28 अक्टूबर को इसका आईपीओ खुला था. बता दें कि नायका देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन मार्केट प्लेस ब्रांड है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसको चलाने वाली कंपनी FSN ई-कॉमर्स का वैल्यूएशन 7.1 अरब डॉलर आंका जा रहा है.