अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी को कम योग्यता वाला नर्वस नेता क्या बताया है. जिसके बाद ट्विटर पर लोगों ने समर्थन और विरोध में ट्वीट्स की बाढ़ ला दी. राहुल के समर्थकों ने जहां बराक ओबामा को जमकर करी खोटी सुनाई तो, वहीं राहुल को पसंद ना करने वाले लोगों ने इसपर जमकर मज़े लिए और खूब मीम्स शेयर किए...देखते ही देखते राहुल पर ओबामा की टिप्पणी वाला ये मुद्दा ट्रेंड करने लगा. साथ ही '#माफ़ी_माँग_ओबामा' भी ट्रेंड करने लगा, हालांकि इस ट्रेंड पर ज्यादातर मीम्स हैं जो तंजभरे अंदाज में ओबामा से राहुल के बारे में ऐसी राय रखने के लिए 'माफी मांगने' को कह रहे हैं.