कोरोना वायरस (Covid 19) का दंष झेल रहे भारत में, नेताओं के अटपटे बयान भी सामने आ रहे हैं. अब असम के परिवहन मंत्री चंद्रमोहन पटवोरी (chandra mohan patowary) का अजीबोगरीब बयान सामने आया है. इसमें वे वायरस को भगवान के कंप्यूटर पर बनी बीमारी बताते हुए कहते हैं कि प्रकृति ने तय किया है कि कौन इससे संक्रमित होगा, कौन नहीं और कौन इस दुनिया से जाएगा. ये भगवान के सुपर कंप्यूटर से हो रहा है, जो मानव निर्मित नहीं है.
ये ही नहीं, मंत्री चंद्रमोहन पटवोरी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को भी घेरते हुए कहा कि वायरस को खत्म करने की दवाई खोजने में नाकाम रहा है.