वर्ल्ड एड्स डे के मौके पर लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट ने रेत पर एक बेहद ही खूबसूरत कलाकृति उकेरी है। पद्मश्री से सम्मानित सैंड आर्टिस्ट सुदर्शक पटनायक ने अपने आर्ट पीस के जरिये बीमारी के खिलाफ 'वैश्विक एकजुटता और साझा जिम्मेदारी' का संदेश दिया है, जो इस साल इस दिन को मनाने का थीम है, तो वहीं भुवनेश्वर के सैंड आर्टिस्ट सुबल महाराणा ने रेत पर अपने आर्ट के जरिये दुनियाभर के लोगों से इसके खिलाफ एकजुट होने की अपील की है। गौरतलब है कि हर साल 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे के तौर पर मनाया जाता है।