साल 2012 में आई अक्षय कुमार (Akshay KUMAR) स्टारर सुपरहिट फिल्म 'ओह माय गॉड' (Oh My God) का सीक्वल बनने जा रहा है. 'ओह माय गॉड 2' की शूटिंग अब सितंबर 2021 में शुरू होने की बात सामने आई है. 'ओह माय गॉड' में अक्षय कुमार और परेश रावल लीड रोल में थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पहली फिल्म की तरह ही इसके सीक्वेल में भी अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में होंगे मगर फिल्म में परेश रावल (Paresh Rawal) को पंकज त्रिपाठी से रीप्लेस किया जा रहा है. परेशा रावल के रोल में अब पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) नजर आएंगे. इसके लिए पंकज से बातचीत भी की जा चुकी है. फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू हो गया है.