देश में लगातार 10वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी है. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 32 पैसे प्रति लीटर चढ़ कर 89.88 रुपये पर चला गया. डीजल भी 32 पैसे का छलांग लगा कर 80.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. तेल कंपनियां कच्चे तेल की दाम में बढ़ोतरी का रोना रो रही है और आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि बीते 22 दिनों में पेट्रोल 6.07 रुपए तो डीजल 6.40 रुपए महंगा हो गया है. बीते 10 महीनों पर नजर डालें तो पेट्रोल 19 रुपये और डीजल 17 रुपये महंगा हो चुका है. आइए जानते हैं देश के चुनिंदा शहरों में तेल की कीमतें.
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 89.54 79.95
मुंबई 96.00 86.98
चेन्नई 91.68 85.01
कोलकाता 90.78 83.54
भोपाल 97.52 88.15
रांची 87.29 84.54
बेंगलुरु 92.54 84.75
पटना 91.91 85.18
चंडीगढ़ 86.17 79.65
लखनऊ 88.06 80.33