Actor Sidharth Shukla का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो कथित तौर पर पिछले साल चंडीगढ़ में शूट किया गया था. जिसमें वो शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के साथ डांस रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है. वीडियो के हिस्से में सिद्धार्थ गुरुद्वारे से निकलते दिख रहे हैं. सिद्धार्थ कैमरे के पीछे वाले शख्स से पूछ रहे हैं कि क्या वो इसे अपने फोन से रिकॉर्ड कर रहे हैं. वहीं वीडियो का एक और हिस्सा है जिसमें सिद्धार्थ एक बैलगाड़ी पर सवार हैं. सिद्धार्थ एक जगह कार ड्राइव करते भी दिख रहे हैं. वीडियो को सिद्धार्थ के फैंस खूब प्यार दे रहे हैं.
ये भी देखें: बॉलीवुड एक्ट्रेस Evelyn Sharma ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, शेयर की तस्वीर
आपको बता दें कि 40 वर्षीय अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का कार्डियक अरेस्ट के कारण सितंबर में निधन हो गया था.