Bill Gates warning on Omicron: माइक्रोसॉफ्ट चीफ बिल गेट्स (Bill Gates) ने ओमिक्रॉन (Omicron) को इतिहास का सबसे तेजी से फैलने वाला वायरस बताते हुए दुनिया को आगाह किया है. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट्स करते हुए लिखा-
'हो सकता है कि हम महामारी का सबसे बुरा दौर देखने जा रहे हैं. तो अगले ट्वीट में गेट्स लिखते हैं- "ओमिक्रॉन इतिहास के किसी भी वायरस से तेजी से फैल रहा है. यह जल्द ही दुनिया के हर देश में होगा."
गेट्स ने बताया कि उनके कुछ करीबी दोस्त ओमिक्रॉन की चपेट में आ चुके हैं और उन्होंने अपनी ज्यादातर छुट्टियों की योजना रद्द कर दी है.
बिल गेट्स ने आगे चेताते हुए कहा कि "अहम बात यह है कि हम यह नहीं जानते कि यह वेरिएंट हमें कितना बीमार कर सकता है. भले ही यह डेल्टा से सिर्फ आधा गंभीर हो, लेकिन यह अब तक की सबसे खराब लहर होगी."
उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) का पालन करने की अपील की.
आपको बता दें कि अमेरिका में ओमिक्रॉन के केस सिर्फ एक हफ्ते में 3 प्रतिशत से बढ़कर 73 प्रतिशत हो गए हैं.