इजराइल सरकार ने दुनियाभर में ओमीक्रॉन वेरिएंट के फैलने पर अमेरिका और कनाडा को अपनी कोरोना वायरस यात्रा की ‘रेड लिस्ट’ में रखने की सोमवार को अनुमति दे दी. इजराइल में संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच अमेरिका को इस सूची में रखने का कदम उठाया गया है. इसके साथ ही अमेरिका उन यूरोपीय देशों और अन्य देशों की सूची में शामिल हो जाएगा, जहां इजराइली नागरिकों के यात्रा करने पर पाबंदी है और इन देशों से आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन में रहना होगा.
संसद की एक समिति से इस कदम को अंतिम मंजूरी मिलने की संभावना है. एक बार मंजूरी मिलने पर यात्रा प्रतिबंध बुधवार को आधी रात से लागू हो जाएगा. इजराइल में हाल के हफ्तों में कोरोना वायरस के अधिक संक्रामक स्वरूप के नए मामले बढ़ गए हैं और उसने नवंबर में अपनी सीमाओं को बंद करना तथा यात्रा पर पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया.
बता दें यात्रा प्रतिबंध की सूची में शामिल अन्य देश बेल्जियम, कनाडा, जर्मनी, हंगरी, इटली, मोरक्को, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड और तुर्की हैं.