कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन फिलहाल ब्रिटेन में अपने पैर तेजी से पसार रहा है. लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के वैज्ञानिकों के मुताबिक जनवरी तक ओमिक्रॉन वेरिएंट की एक बड़ी लहर पैदा होने की आशंका है. और अगले 5 महीनों में अगर कोई अन्य उपाय नहीं किए जाते हैं तो इंग्लैंड में 25,000 से 75,000 लोगों की मौत हो सकती है.
इस स्टडी में चेतावनी दी गई है कि अगर लोगों के सामाजिक रूप से एकत्र होने पर रोक नहीं लगाई गई तो ब्रिटेन जनवरी से ओमिक्रॉन वेरिएंट से ‘उत्पन्न’ संक्रमण की बड़ी लहर का सामना कर सकता है और अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में भारी इजाफा हो सकता है.
इस रिसर्च के मुताबिक अगर आपको टीका लगाया गया है तो ओमिक्रॉन कम गंभीर होगा. स्टडी में पाया गया है कि, 'बूस्टर डोज लेने से ओमिक्रॉन के घातक प्रभाव को कम करने की संभावना है. यह रिसर्च ऐसे समय पर आई है जब ब्रिटेन ने शनिवार को 54,073 नए मामलों की पुष्टि की है. इसमें ओमीक्रोन के 633 मामले शामिल हैं. यानी ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से जुड़े मामलों की कुल संख्या 1,265 हो गई है.