Omicron Effect On Share Market: इंडियन शेयर मार्केट (Indian Share Market) में सोमवार को ओमिक्रॉन (Omicron) की दहशत साफ दिखाई दी. शेयर बाजार ने अप्रैल 2021 के बाद से अब तक की सबसे बड़ी गिरावट सोमवार को देखी. दिन के कारोबार के दौरान निवेशकों के करीब 9 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए.
सेंसेंक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों लाल निशान पर खुले और फिर नीचे गिरते ही चले गए. हालांकि आखिरी एक-डेढ़ घंटे में बाजार ने रिकवरी की कोशिश की. लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex -1189.73 अंक धड़ाम गिरकर 55,822.01 पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty ने -371 अंकों का गोता लगाया और 16614 पर क्लोज हुआ.
लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ ओमिक्रॉन के डर की वजह से बाजार डगमगाया. बाजार की बड़ी गिरावट के पीछे वजह है-
ये भी पढ़ें| अब मुफ्त नहीं होगा Delhi-Meerut एक्सप्रेसवे पर सफर, अब कितने चुकाने होंगे रुपये?