दक्षिण अफ्रीका ( South Africa) में मिला कोरोना ( Corona) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन ( Omicron variant) भारत समेत दुनिया के दूसरे देशों में भी फैल रहा है. शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) ने बताया कि कोरोना का यह नया वेरिएंट 38 देशों में फैल चुका है. हालांकि, अब तक इससे किसी की मौत की सूचना नहीं है. लेकिन, WHO ने चेतावनी दी है कि यह अगले कुछ महीनों में यूरोप के आधे से अधिक कोरोना के मामलों का कारण बन सकता है.
WHO ने कहा कि यह पता लगाने में हफ्तों लग सकते हैं कि ये नया वेरिएंट ओमिक्रॉन कितना संक्रामक है. और इसके खिलाफ कितने प्रभावी उपचार और टीके हैं.
वहीं इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड की निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि नया वेरिएंट ग्लोबल इकॉनमी रिकवरी को भी धीमा कर सकता है, जैसा कि डेल्टा स्ट्रेन ने किया था.