Omicron variant's picture & mutation: दुनिया पर से कोरोना का साया खत्म होता नजर नहीं आ रहा. इसके जानलेवा डेल्टा वेरिएंट के प्रकोप से अभी दुनिया उबरने की कोशिश कर ही रही थी कि अब एक नया वेरिएंट ऑफ कन्सर्न (Variant of Concern) मुंह बाए खड़ा है. अब इटली के रिसर्चर्स ने कोविड-19 के इस नए नवेले ओमिक्रॉन वेरिएंट वायरस की पहली तस्वीर जारी की है जो इसके रंग रूप की जानकारी दे रही है.
इस तस्वीर को रोम के बेम्बिनो गेसो अस्पताल (Rome Hospital) में रिसर्च के बाद लिया गया है. तस्वीर में ओमिक्रॉन के स्पाइक प्रोटीन की संरचना को देखा जा सकता है. वायरस का स्पाइक प्रोटीन (Spike Protein) ही इंसानों में प्रवेश करता है. इस इमेज से पता चलता है कि इस नए कोरोना वेरिएंट में 43 स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन मौजूद हैं, जबकि जानलेवा डेल्टा वेरिएंट में सिर्फ 18 स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन ही थे.
दुनियाभर के साइंटिस्ट वेरिएंट में हुए इतने म्यूटेशन को लेकर ही ज्यादा चिंतित हैं. हालांकि वैज्ञानिकों ने कहा है कि इसका सीधा मतलब ये नहीं है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट ज्यादा खतरनाक है, ये रिसर्च के बाद ही पचा चलेगा. लेकिन हां ये जरूर साफ है कि कोरोना वायरस ने अपने इस नए वेरिएंट के जरिए खुद को इंसानों के हिसाब से ढाल लिया है.
आपको बता दें कि कोरोना का ये नया वेरिएंट काफी तेजी से करीबन 15 देशों में पैर पसार चुका है. इनमें इजरायल, हॉन्गकॉन्ग, जर्मनी, इटली, यूके, बेल्जियम भी शामिल हैं.