कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicorn) ने ब्रिटेन (UK) में कोहराम मचा रखा है. सोमवार को यहां इस नए वेरिएंट से पहली मौत हुई है. आलम ये है कि खुद ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने ही चेतावनी दी है कि यदि संक्रमण को रोकने के सख्त उपाय नहीं किए तो देश में अगले साल के अप्रैल तक 25,000 से 75,000 मौतें हो सकती हैं. दुनिया के स्तर पर बात करें तो अब ओमिक्रॉन के मामले 63 देशों में सामने आ चुके हैं.
ये भी पढें: Omicron Scare: दिल्ली में ओमिक्रॉन के 4 और मरीज मिले, अब तक 6 संक्रमित
ब्रिटिश PM जॉनसन ने भी हालात बिगड़ने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा हैकि ओमिक्रॉन की 'तूफानी लहर' आ रही है, जिसे रोकना जरूरी है. जॉनसन ने ओमिक्रॉन के ब्लास्ट को रोकने के लिए 18 साल के ऊपर के लोगों को दिसंबर अंत तक टीके की बूस्टर खुराक का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा, हम पिछले कड़वे अनुभवों में देख चुके हैं कि संक्रमण का ग्राफ किस तरह से बढ़ता है.