Omicron Variant: कोरोना (Corona) के नए वैरिंएट ओमिक्रॉन से दुनिया दहशत में है. कई देशों ने बाहर से आने वालों यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस बीच दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने भी अपने देश में आंशिक रूप से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. इसकी घोषणा उन्होंने रविवार को की. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में कोविड -19 महामारी से लड़ने के लिए यहां की सरकार ने पांच-स्तरीय लॉकडाउन की योजना बनाई है. हालांकि अभी देश में सबसे कम स्तर के लॉकडाउन को लागू किया है.
ये भी पढ़ें: International Flights: ओमीक्रॉन ने विश्व में मचाया हड़कंप, भारत आने पर बतानी होगी ट्रैवल हिस्ट्री
दक्षिण अफ्रीका में पिछले 24 घंटों में 3,220 कोरोनावायरस के मामले दर्ज किए गए हैं. उधर, वहीं भारत सरकार ने भी अफ्रीकी देशों से आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखने की बात कही है. .