पूरी दुनिया कोरोना वायरस संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Covid Variant) से परेशान है, इसके कोरोना के सबसे ज्यादा खतरनाक वेरिएंट के तौर पर देखा जा रहा है लिहाजा, कई देशों में पाबंदियों का दौर वापस लौटने लगा है.
इस बीच खुद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे ‘बेहद तेजी से फैलने वाला चिंताजनक प्रकार’ करार दिया था. अब WHO ने ओमीक्रोन को लेकर कुछ और बातें दुनिया के सामने रखी हैं.
WHO के मुताबिक ओमिक्रोन वेरिएंट से उन लोगों को फिर से कोरोना होने का खतरा ज्यादा है, जो पहले संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे लोगों को यह आसानी से संक्रमित कर सकता है.
हालांकि WHO ने ये भी कहा कि फिलहाल ये साफ नहीं है कि डेल्टा और अन्य कोरोना वेरिएंट्स के मुकाबले 'ओमीक्रोन' ज्यादा तेजी से फैलता है या नहीं. अभी के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट से इसका पता लगाया जा सकता है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक ओमिक्रोन वेरिएंट की गंभीरता के स्तर को समझने में कई दिनों से लेकर कई सप्ताह तक का समय लगेगा. अभी ये भी साफ नहीं है कि इस पर वैक्सीन असर करेगी या नहीं.