Shah Rukh के बेटे Aryan Khan को NCB ने 3 अक्टूबर को मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद इस मामले में अब तक कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स अपना पक्ष रख चुके हैं और शाहरुख का खुलकर समर्थन कर चुके हैं. इसी कड़ी में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और काजोल की बहन Tanishaa Mukerji ने भी अपनी राय रखी है. तनीषा पहले भी इस मामले पर अपना रिएक्शन दे चुकी हैं, लेकिन इस बार उन्होंने इस केस को शोषण बताया है. 'बॉम्बे टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में तनीषा ने कहा कि आर्यन का शोषण किया जा रहा है. उन्होंने कहा "मैं पूरी तरह से मानती हूं कि आर्यन के केस में ये हैरेसमेंट है. एक बच्चे को मीडिया ट्रायल पर रखना ये रियल जर्नालिज्म नहीं है... ये असली पत्रिकारिता नहीं है. बॉलीवुड को कोसने के लिए इसे सिर्फ सनसनीखेज़ मामला बनाया जा रहा है. लोग अब स्टार्स के लिए बहुत कठोर हो गए हैं.
उनका कहना है कि स्टार किड होने के यही फायदे और नुकसान हैं! क्या वाकई में? ये देश हम सबके लिए है, लोगों को सोचना चाहिए अगर ये हमारे बच्चे के साथ होता तो क्या होता? आपको बता दें कि इससे पहले तनीषा ने ट्वीट कर लिखा था कि 'उत्पीड़न से बचना है तो बॉलीवुड को अब मुंबई छोड़ देनी चाहिए'.