बुधवार को शेयर बाजार (stock market) की ओपनिंग तेजी के साथ हुई. जहां सेंसेक्स (Sensex) 206 अंकों की तेजी के साथ 52,795 के स्तर पर खुला वहीं निफ्टी (Nifty) 54 अंक की तेजी के साथ 15,827 के स्तर पर खुला.
शुरुआत में BSE में 1,445 कंपनियों में ट्रेडिंग हुई जिसमें से 1,101 के शेयर तेजी के साथ खुले. निफ्टी के टॉप गेनर में हीरो मोटोकॉर्प, हिन्डाल्को, इंडसइंड बैंक और अदाणी पोर्ट्स शामिल रहे जबकि टेक महिन्द्रा, देवी लैब और कोटक महिन्द्रा के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.