कनाडा (Canada) के वैंकुवर में एक पब्लिक लाइब्रेरी (library) में एक शख्स ने लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. शनिवार को इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई है, वहीं कई घायल बताए जा रहे हैं. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी को हिरासत (Arrested) में ले लिया गया है. इस घटना के बाद पुलिस (Police) ने बताया कि लाइब्रेरी के बाहर और अंदर कई लोगों पर चाकू से वार किया गया है. पुलिस के मुताबिक हमला करने में एक ही शख्स शामिल था. पुलिस इस बात को जानने में लगी है कि कहीं इस घटना में और भी लोगों की संलिप्तता तो नहीं.