मंगलवार को शेयर बाजार (share market) की ओपनिंग में एक बार फिर तेजी देखने को मिली. जहां सेंसेक्स (sensex) 173 अंकों की तेजी के साथ 48,559 के स्तर पर खुला वहीं निफ्टी (nifty) 53 अंकों की तेजी के साथ 14,538 के स्तर पर खुला. BSE की करीब 689 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ खुले.
टेक महिन्द्रा, HDFC लाइफ, हिन्डाल्को और JSW स्टील के शेयरों में तेजी दर्ज की गई जबकि कोटक महिन्द्रा, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.