हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (share market) की ओपनिंग (opening) बढ़त के साथ हुई. जहां सेंसेक्स (sensex) 318 अंकों की तेजी के साथ 48,197 के स्तर पर खुला वहीं निफ्टी 105 अंकों की तेजी के साथ 14,447 के लेवल पर खुला.
BSE की करीब 813 कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिली. निफ्टी के टॉप गेनर में ICICI बैंक, ONGC, हिन्डाल्को और एक्सिस बैंक शामिल रहे जबकि HCL टेक, सिपला और SBI लाइफ के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.