छह ऑस्कर (Oscar) और सात बाफ्टा (BAFTA) नॉमिनेशन वाली फिल्म 'नोमेडलैंड' (Nomadland) भारत में रिलीज़ होने को तैयार है. बेस्ट मोशन पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर की कैटगरी में गोल्डन ग्लोब (Golden Globe) जीतने वाली ये फिल्म 2 अप्रैल को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने को तैयार है. इसकी जानकरी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने दी एक ट्वीट करके दी. बता दें कि इस फिल्म की लीड Frances McDormand अपनी फिल्म 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी' (Three Billboards Outside Ebbing, Missouri) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी हैं.