93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स नॉमिनेशंस को इस बार प्रियंका चोपड़ाने प्रेजेंट किया, उनका साथ निभाया उनके सिंगर पति निक जोनस ने. नीले रंग की ड्रेस में प्रियंका काफी खूबूसरत लग रही थीं तो गोल्डन सूट में निक भी जच रहे थे. प्रियंका पहले भी ऑस्कर के इस मंच पर नजर आ चुकी हैं. इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स की घोषणा 25 अप्रैल को होगी.
प्रियंका के लिए ये खुशी दोबाला हो गई क्योंकि उनकी फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' को भी 'एडैप्टेड स्क्रीनप्ले' कैटेगरी में नॉमिनेशन जो मिला है. नॉमिनेशंस आप Oscars.com, Oscars.org और अकेडमी के डिजिटल प्लैटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर देख सकते हैं.