In Indore Stabbing Over ₹ 70, Shop Owner Dead: इंदौर के रामचंद्र नगर चौराहे के नजदीक VIP रोड पर रविवार की रात नशे में धुत दो लड़कों ने जमकर उपद्रव मचाया. उन्होंने कई लोगों पर चाकू से हमला किया. कई वाहन तोड़ दिए. इसके बाद बदमाशों ने पिंटू पान मसाले वाले की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पान दुकान से सिगरेट और पाऊच लिया लेकिन पैसे नहीं दिए. जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो उन्होंने लोहे की रॉड और डंडे से हमला कर दिया. इस दौरान युवक बंटी बचाने आया. आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया. खबर है कि आरोपी नशे को लेकर इलाके में रंगदारी करते हैं. पहले भी पिंटू पान दुकान मालिक से उनका विवाद हुआ था. आरोपियों ने यहां कुछ महिलाओं के साथ भी मारपीट की थी.
यह भी पढ़ें: FIR Against CM's Father: पिता पर मुकदमा दर्ज होने पर बोले भूपेश बघेल- मामले में कानून अपना काम करेगा
इंदौर पुलिस के मुताबिक आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका चचेरा भाई फरार है. दोनों रुक्मिणी नगर के रहने वाले हैं.