बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे ने अपने फेमस सॉन्ग 'ये गलियां ये चौबारा' का रिक्रिएशन किया है. खास बात तो ये है धमाका रिकॉर्ड्स और सारेगामा द्वारा प्रस्तुत इस ट्रैक को बॉलीवुड खुद पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है
बता दें ओरिजिनल गाना फिल्म प्रेम रोग था जिसमें ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे लीड रोल में थे.
ये भी देखें - Vicky Kaushal-Katrina Kaif wedding : थाईलैंड की सब्जियों से लेकर 5-लेयर केक तक, ये है पूरा मेन्य
जब फिल्म प्रेम रोग के प्रतिष्ठित गाने ये गलियां ये चौबारा का रीक्रिएशन सॉन्ग बनाया जा रहा था तब इस प्रोजेक्ट के लिए पद्मिनी कोल्हापुरे बहुत उत्साहित थीं. पद्मिनी कोल्हापुरे ने कहा कि, "इस सॉन्ग पर काम करना कुछ ऐसा था कि यह मुझे ओरिजिनल सॉन्ग की शूटिंग की यादों में ले गया. उस उत्साह को फिर से महसूस करके मुझे बहुत खुशी हो रही है और मैं इस प्रतिष्ठित सॉन्ग को रिक्रिएट करने में सक्षम होने के लिए बेहद उत्साहित हूं."