केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को देश का बजट पेश किया. अब इस पर सेंट्रल बॉर्ड और फिल्म सर्टिफिकेशन के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है . पहलाज निहलानी का मानना है कि बजट भविष्य को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, लेकिन इसमें फिल्म इंटस्ट्री को लेकर कुछ भी नहीं है. पिंकविला के अनुसार पहलाज निहलानी ने कहा कि, 'कोरोना महामारी के दौरान उद्योग को भारी नुकसान हुआ है और मुझे लगता है कि फिल्म इडंस्ट्री पर लगाई गई जीएसटी अगले तीन वर्षों के लिए पूरी तरह से माफ कर दिया जाना चाहिए.'इसके अलावा, एग्जिबिशन सेक्टर और बिजली बिलों को माफ करने की आवश्यकता है. निहलानी ने आगे कहा कि जब तक इंडस्ट्री अपनी सामान्य अवस्था में नहीं आ जाती तब तक फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का प्रॉपर्टी टैक्स भी माफ कर देना चाहिए.