पाकिस्तान(Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बस विस्फोट(Bus Blast) में मारे गए चीन नागरिकों पर ड्रैगन ने सख्त रुख अपनाया है. पाकिस्तान को चीन ने दो टूक कहा है कि अगर वो आतंकवादियों से नहीं निपट सकता है तो चीनी सैनिकों को अपने मिसाइलों के साथ मिशन पर भेजा जा सकता है. इस घटना को लेकर चीन की सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स(Global times) के संपादक हू शिजिंग ने एक ट्वीट में सीधे तौर पर पाकिस्तान की क्षमताओं पर सवाल उठा दिए हैं.
उन्होंने लिखा कि, इस हमले में शामिल कायर आतंकी अब तक सामने नहीं आ पाए हैं. लेकिन जरूर उन्हें तलाशा जाएगा और खत्म कर दिया जाना चाहिए. अगर पाकिस्तान की क्षमता पर्याप्त नहीं है, इसकी मंजूरी से चीन की मिसाइलों और स्पेशल फोर्स को काम पर लगाया जा सकता है. हालांकि, इसी बीच पाक प्रधानमंत्री इमरान खान(Imran Khan) ने शुक्रवार को अपने चीनी समकक्ष ली कचियांग को आश्वासन दिया कि, बस विस्फोट की पूरी जांच में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
बता दें कि, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर कोहिस्तान जिले के दासू इलाके में निर्माणाधीन दासू बांध परियोजना स्थल पर बस में हुए विस्फोट हुआ था. इस घटना में 9 चीनी नागरिकों(9 Chinese killed) और फ्रंटियर कॉर्प्स के दो सैनिकों समेत कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 39 लोग घायल हुए थे.