भारत से व्यापारिक संबंध शुरू करने के फैसले पर पाकिस्तान सरकार (Pakistan government) ने अब यू-टर्न ले लिया है. पाकिस्तान की इकोनॉमिक कोऑर्डिनेशन कमेटी ने भारत (India) से कपास और चीनी (cotton and sugar) मंगाने के प्रस्ताव को बुधवार को ही मंजूरी दी थी. भारत से कपास मंगाने की पाकिस्तानी कपड़ा उद्योग (Garment industry) मांग कर रहा था, तो वहीं कट्टरपंथी इस फैसले पर इमरान सरकार की सख्त आलोचना कर रहे थे कि वो कश्मीर में बदलाव हुए बिना ही भारत के सामने झुक गई.
इसके बाद गुरुवार को पाकिस्तान ने आंतरिक मंत्री (Interior Minister) शेख रशीद (Sheikh Rasheed) ने कहा कि जब तक भारत धारा 370 पर लिए गए अपने फैसले वापस नहीं लेता, तब तक भारत से कपास और चीनी का आयात (import) नहीं होगा.