पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (IMRAN KHAN) ने कई मौकों पर अपने विवादित बयानों से देश की फजीहत करवाई है. इमरान खान द्वारा अल-कायदा के मारे गए आतंकवादी ओसामा बिन लादेन (OSAMA BINLADEN) को ‘‘शहीद’’ बताने के एक साल बाद पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने सफाई दी है. उनकी तरफ से कहा गया है कि जबान फिसल गई थी. जियो न्यूज से बात करते हुए फवाद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान ओसामा बिन लादेन को आतंकवादी और अल-कायदा को आतंकवादी संगठन मानता है.
बता दें कि एक साल पहले इमरान खान ने सदन में कहा था कि मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसा देश होगा जिसने आतंकवाद के खिलाफ जंग को मजबूत किया हो और उसे बदले में इतनी शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ी हो. पूरे पाकिस्तान के लिए वह शर्मसार कर देने वाली घटना थी, जब अमेरिका ने हमारे देश में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मारा था, उसे शहीद किया था.