शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कश्मीर और अफगानिस्तान के मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि अमेरिका में 9/11 हमलों के बाद दुनियाभर के दक्षिणपंथियों ने मुसलमानों पर हमले शुरू कर दिए. भारत में इसका सबसे ज्यादा असर है. वहां RSS और बीजेपी मुस्लिमों को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने कहा भारत ने कश्मीर में एकतरफा कदम उठाकर जबरन कब्जा किया है. हम भारत से अमन चाहते हैं. भारत को कश्मीर में उठाए गए कदमों को वापस लेना होगा.
अफगानिस्तान के हालात को लेकर पाकिस्तान पर उठ रहे सवाल का भी इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में जवाब दिया. उन्होंने कहा वहां बिगड़े हालात के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी कीमत हमने चुकाई है. 80 हजार लोग मारे गए, 120 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ.