ओसामा बिन लादेन से लेकर हाफिज सईद तक जैसे खूंखार आंतिकयों को पनाह देने वाले पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मंच से राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. पाकिस्तान ने बीजेपी और कश्मीर को लेकर भी यूएन में जमकर झूठ बोला. संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम ने कहा कि आरएसएस जैसे राष्ट्रवादी समूह क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय शांति-सुरक्षा के लिए खतरा हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की विचारधारा से भारत में मुस्लिम आबादी को डराया जा रहा है. पाकिस्तानी राजदूत यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना कश्मीर में युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध कर रही है.