पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यकों (Minorities) पर होने वाले हमलों पर आंख मूदने वाली इमरान सरकार (Imran khan) ने भारत (India) से करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) को खोलने की अपील की है. पड़ोसी मुल्क ने गुरु नानक देव (Guru Nanak Dev) की जयंती पर सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने का आग्रह किया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, प्रकाश पर्व पर 17 से 26 नवंबर तक आयोजित कार्यक्रम के लिए हम भारत और दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं की मेजबानी के लिए उत्सुक हैं. फिलहाल, भारत सरकार ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
इससे पहले, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने भी केंद्र सरकार से करतारपुर कॉरिडोर खोलने की गुजारिश की. उन्होंने कहा कि मैंने गृहमंत्री अमित शाह को गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब जाने की अनुमति देने के लिए पत्र भी लिखा है. उधर, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) भी इसके पक्ष में नज़र आ रहे हैं. मंगलवार को सिद्धू गुरदासपुर स्थित डेरा बाबा नानक पहुंचे थे. बता दें कि नवंबर 2019 को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन हुआ था, और कुछ महीने बाद कोरोना महामारी के चलते मार्च 2020 में यात्रा रोक दी गई थी.
ये भी पढ़ें: NSA Meeting on Afghanistan: पाक के बाद चीन ने भी दिल्ली बैठक से किया किनारा, 7 देश पहुंचे