आर्थिक तंगहाली से जूझ रहा पाकिस्तान इस कदर मजबूर है कि इमरान सरकार ने कोरोना वैक्सीन नहीं खरीदने का फैसला किया है. पाकिस्तान कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर्ड इम्यूनिटी और दूसरे देशों से दान में मिलने वाली वैक्सीन पर निर्भर करेगा. ये कहना है पाकिस्तान के नेशनल हेल्थ सर्विस सचिव आमिर अशरफ ख्वाजा का. इनके मुताबिक, पाकिस्तान वैक्सीन के मामले में चीन और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं पर निर्भर रहेगा. उसे लगता है कि द ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीन एंड इम्यूनाइजेशन यानी GAVI के तहत पाकिस्तान को भारत में बनी ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन के एक करोड़ 60 लाख डोज मिलेंगे. जिससे उसकी योजना देश की 20 फीसदी आबादी को वैक्सीन देने की है. बता दें कि GAVI संगठन गरीब देशों को कोरोना वैक्सीन को मुहैया कराने के लिए बनाया गया है