पाकिस्तान एक बार चीन के आगे हाथ फैला रहा है. चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के लिए पाकिस्तान चीन से करीब 2.7 बिलियन अमरीकी डॉलर का कर्ज लेगा. एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक पाकिस्तान को ये रकम उस प्रोजेक्ट के लिए चाहिए जिसकी कुल लागत 6.1 बिलियन अमरीकी डॉलर है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान ये कर्ज एक फीसद ब्याज पर लेना चाह रहा है. वहीं चीन की तरफ से यह साफ नहीं है कि वह उसकी इस शर्त पर राजी है या नहीं. अब देखना होगा कि चीन अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के जरिए आर्थिक मार झेल रहे पाकिस्तान की मदद करेगा या नहीं.