पाकिस्तानी सीरियल 'जिंदगी गुलज़ार है' से मशहूर हुए एक्टर फ़वाद खान (Fawad Khan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर अब मार्वल (Marvel) सीरीज़ में नजर आने वाले हैं. खबरों के मुताबिक आयरन मैन, ब्लैक विडो, कैप्टन अमेरिका जैसे सुपरहीरो दे चुका Marvel Studios अब जल्द ही Miss Marvel नाम की एक टीवी सीरीज लेकर आ रहा है. सीरीज मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के पहले मुस्लिम अमेरिकी सुपरहीरो के बारे में बताएगी. खबर है कि सीरीज में फ़वाद खान एक अहम भूमिका निभाते दिखेंगे.
फ़वाद के बारे में यह खबरें तब आनी शुरू हुईं जब Miss Marvel के IMDb पेज पर उनका नाम देखा गया, यही नहीं यहां फ़वाद खान की तस्वीर भी देखी जा सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ़वाद इस सीरीज में 'हसन' की भूमिका निभाएंगे. बता दें कि मिस मार्वल एक पाकिस्तानी अमेरिकन टीनएजर की कहानी है जिसका नाम कमला खान है. कमला एक टीनएज सुपरहीरो है जो कैप्टन मार्वल को पसंद करती है. एक्ट्रेस Iman Vellani कमला खान का किरदार निभाती नजर आएंगी.