Imran Khan on Diwali: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान समेत कई और पाकिस्तानी नेताओं ने दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं. इमरान खान ने ट्वीट कर लिखा- ‘अपने हिंदू समुदाय को दिवाली की बधाई देता हूं.’ भारत की ही तरह पाकिस्तान में भी हिंदू समुदाय के लोगों ने धार्मिक परंपराओं के मुताबिक प्रकाश का यह पर्व मनाया. आपको बता दें कि पाकिस्तान में करीब 40 लाख हिंदू रहते हैं.
पाकिस्तान के मुख्य विपक्षी दल PML-N के प्रमुख शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर लिखा- ‘दुआ करता हूं कि रोशनी का यह त्योहार पूरी दुनिया में शांति, प्रेम और खुशी का जरिया बने.’
तो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने कहा- ‘‘हमें दिवाली के संदेश को समझने की जरूरत है. यह हमें शिक्षा देता है कि बुराई चाहे कितनी भी ताकतवर हो, सतत संघर्ष और प्रतिबद्धता के जरिये इसका पराजित होना तय है.’’