बॉलिवुड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के फैंस सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी है. हाल ही में एक पाकिस्तानी रैपर ने आलिया पर पर गाना तैयार किया. इसमें उन्होंने ऐक्ट्रेस के लिए अपने प्यार को जाहिर किया. ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शेयर होते ही इस पर कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई और लोग उनकी तारीफ करने लगे.
यही नहीं, आलिया खुद भी रैपर मुहम्मद शाह (Muhammad Shah)के इस रैप सॉन्ग पर कॉमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाईं. उन्होंने लिखा 'बहुत हार्ड' और इसके साथ फायर वाले इमोजी बनाए.