ED Questions Aishwarya Rai Bachchan: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 2016 के 'पनामा पेपर्स लीक' (Panama Papers Leak) से जुड़े एक मामले में 5 घंटे से ज्यादा पूछताछ की. खबरों के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में ऐश्वर्या राय जब इंडिया गेट के पास स्थित ईडी ऑफिस में पेश हुईं, तो उन्होंने एजेंसी को कुछ दस्तावेज भी सौंपे.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बहू से फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के प्रोविजन के तहत करीबन साढ़े 5 घंटे तक पूछताछ की गई.
आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन को दो बार पहले भी बुलाया जा चुका है, लेकिन दोनों ही बार उन्होंने SIT से नोटिस को स्थगित करने की अपील की थी. 9 नवंबर को भी ऐश्वर्या को समन भेजा गया था और 15 दिन में इसका जवाब मांगा गया था, लेकिन तब ऐश्वर्या ने ईमेल के जरिए ईडी को जवाब दिया था. इस मामले में हाल ही में ईडी ने ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन को भी तलब किया था.
क्या है पनामा पेपर लीक?
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन पर आरोप है कि उन्होंने टैक्स चोरी के लिए चार सेल कंपनी बनाई थी, अभिषेक बच्चन एक कंपनी के डायरेक्टर थे तो ऐश्वर्या भी एक कंपनी की शेयर होल्डर थीं.
अमिताभ बच्चन ने इसपर सफाई देते हुए कहा था कि, मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया गया. मैंने सारे टैक्स नियम से चुकाए हैं. जिन कंपनियों के साथ मेरा नाम जोड़ा गया है, उनमें से मैं किसी को भी नहीं जानता हूं.
ये भी पढ़ें| Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar : Rakhi की बेइज्जती से Salman हुए नाराज़, घर से आउट पति Ritesh