दुनिया की आर्थिक महाशक्ति चीन में इन दिनों अफरातफरी का माहौल है. दरअसल चीन ने अपने नागरिकों को रोजमर्रा की जरूरी चीजों को स्टॉक करने का निर्देश दिया है. जिसकी वजह से दुकानों और मॉल्स में भीड़ बढ़ गई है. लोग चावल, नूडल्स, तेल और नमक जैसी जरूरी चीजों को जुटा रहे हैं.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बीजिंग के लोगों के बयान भी आए हैं.
जिसके मुताबिक लोग ये मान रहे हैं कि चीन ताइवान पर हमला कर सकता है और फिर प्रतिबंधों या युद्ध से लोगों को राशन की कमी का सामना करना पड़ सकता है.
हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि चीन में फिर से सख्त लॉकडाउन लग सकता है. यहां 17 अक्टूबर से एक नवंबर के बीच 538 मामले सामने आए हैं. लगातार टेस्टिंग और वैक्सीनेशन के बाद भी इतने केस सामने आने से यहां का शासन-प्रशासन चिंतित है.