Share Market News: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार में भूचाल आ गया. सेंसेक्स (Sensex) के साथ निफ्टी (Nifty) भी तगड़ी गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 720 अंकों की गिरावट के साथ तो निफ्टी 250 अंकों की गिरावट के साथ खुला.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसकी सबसे बड़ी वजह दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना का फिर से बढ़ता प्रकोप है, और इससे आशंकित निवेशक काफी सहमे नजर आ रहे है.
ये भी पढ़ें: आलीशान महल नहीं किराए के मकान में रहेंगे दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk
गिरावट का आलम ये रहा कि एक समय सेंसेक्स 14 सौ अंकों तक लुढ़क गया और निफ्टी ने भी 430 अंकों का गोता लगाया. हालांकि सुबह 11.30 बजे बाजार में सुधार हुआ और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त दिखी. जानकार इस खलबली की वजह निवेशकों का डर बता रहे हैं. मार्च 2020 जैसे क्रैश के हालात की आंशका से वे अपना पैसा वापस खींच रहे हैं.
हालात कितने बुरे हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से सिर्फ डॉ. रेड्डीज लैब (Dr. Reddy's Lab) के शेयर में तेजी दिख रही है, बाकी सारे 29 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.वहीं दूसरी ओर अगर बात निफ्टी की करें तो उसके 50 में से सिर्फ 3 शेयर तेजी में हैं और यह तीनों फार्मा शेयर हैं. बाकी के 47 शेयर गिरावट का रुख झेल रहे हैं.