बिजनेस मैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर अपने एक नए पोस्ट में एक हाथी की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि हाथी बैंगनी शर्ट और सफेद पैंट पहने है, साथ ही उसने काले रंग की बेल्ट भी लगाई है. सजा-धजा हाथी मस्ती से इठलाते हुए अपने महावत के साथ जा रहा है. आनंद महिंद्रा ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा- Incredible India! यानी अतुल्य भारत. सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स इस पोस्ट को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. लोग इस फैशनेबल हाथी की फोटो पर ढेरों मजेदार कमेंट कर रहे हैं.