Parineeti Chopra इन दिनों कारगिल में फिल्म 'उंचाई' (Uunchai) की शूटिंग कर रही हैं. परिणीति ने अपने सोशल हैंडल पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस कड़ाके की ठंड में आग तापती दिखाई दे रही हैं. " परिणीति ने कैप्शन में हैशटैग "रील वर्सेज रियल", "फ्रीजिंग" और "माइनस 12°"लिखा है. परिणीति का कहना है कि वें कारगिल में माइनस 12 डिग्री के तापमान में काम कर रही हैं. जो कि काफी मुश्किल है.
ये भी देखें: Vicky Kaushal ने अपने इस डर पर किया काबू, बेयर ग्रिल्स के साथ जिंदा केकड़ा खाकर हुआ ये हाल!
परिणीति ने इससे पहले भी कारगिल से कई पोस्ट शेयर किए हैं. एक वीडियो में परी बर्फ पर चलती नजर आईं थीं, जिसका उन्होंने स्लो-मोशन अपलोड किया था. परिणीति के पोस्ट देखकर साफ पता चलता है कि वो अपने वर्कप्लेस पर भी खूब एंजॉय करती हैं.