परिणीति चोपड़ा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'The Girl on the Train' का ट्रेलर आ गया है. ये ट्रेलर सस्पेंस से भरपूर है. परिणीति इसमें एक तलाकशुदा महिला की भूमिका में हैं जो अपनी खोई हुई याददाश्त का हिस्सा पाने को लेकर संघर्ष कर रही होती है. इसी खोए हुए याद में एक मर्डर मिस्ट्री छुपी हुई है. फिल्म की कहानी इसी के आस-पास बुनी गई है. ये फिल्म 2016 में हॉलीवुड की इसी नाम से आई फिल्म पर आधारित है. इसमें अदिती राव हैदरी और कीर्ति कुल्हाड़ी भी हैं. फिल्म 26 फरवरी को NETFLIX पर रिलीज़ होगी.