एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) जल्द ही बतौर जज टेलीविजन का रुख करने वाली हैं. रियलिटी शो 'हुनरबाज-देश की शान' के मेकर्स ने परिणीति को बतौर जज शो का हिस्सा बनने लिए अप्रोच किया है. चैनल और मेकर्स ने एक्ट्रेस को आश्वासन दिया है कि उनके शेड्यूल को ध्यान में रखकर ही शूटिंग की प्लानिंग होगी. खबरों की मानें तो कई मीटिंग के बाद परिणीति ने इस शो के लिए हामी भर दी है. वो इस साल के अंत तक इसकी शूटिंग शुरू कर देंगी. फिलहाल, उन्होंने मेकर्स से हफ्ते में एक दिन में दो एपिसोड शूट करने का कमिट किया है. इस शो में परिणीति के साथ फिल्ममेकर करन जौहर और दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी बतौर जज नजर आएंगे.
ये भी देखें: Sushmita Sen की सीरीज Aarya-2 रिलीज को तैयार, अपनी सर्जरी के बारे में भी सुष्मिता ने किया खुलासा
आपको बता दें कि, एक्ट्रेस का टेलीविजन पर ये पहला शो नहीं है. इससे पहले वे 2014 में रियलिटी शो 'सिनेस्टार्स की खोज' में बतौर मेंटर नजर आ चुकी थीं.